बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को शक है कि इस घटना में बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि कल जब पुलिस के आला अधिकारियों ने बेउर जेल में छापेमारी की थी तो वहां अजय वर्मा से भी पूछताछ की गई. पुलिस को शक है कि जमीन के विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस सुपारी किलिंग से जोड़कर जांच कर रही है. इस मामले में गोपाल खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है
बता दें कि कल गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास गोपाल खेमका को उस वक्त गोली मारी गई, जब वे अपने अपार्टमेंट में कार से उतर रहे थे. हमलावर पहले से घात लगाए बैठा था और मौका मिलते ही उन पर गोली चला दी. घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद और पुरानी रंजिश हो सकती है.
Leave a Reply